Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना इफेक्ट : अब उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन

उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन Now candidates can file online nomination

उम्मीदवार दाखिल कर सकते हैं ऑनलाइन नामांकन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की जीवन शैली को तो बदल ही दिया है। अब इसका असर देश में होने वाले आगामी चुनावों में व्यापक रूप से देखने को मिलेगा। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर आम चुनाव और उप-चुनाव के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके तहत उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव संबंधी गतिविधियों के लिए लोगों को मास्क पहनने होंगे।  दिशा-निर्देशों के अनुसार दिव्यांगों, 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, अधिसूचित आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों और कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलट सुविधा का विकल्प उपलब्ध होगा।

रायबरेली जिला पंचायत सदस्य के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा में भर्ती

बता दें कि इसी मंगलवार को कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान चुनाव और उपचुनाव को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए चुनाव आयोग की बैठक हुई थी। इस बैठक में आयोग ने राजनीतिक दलों की ओर से दिए गए विचारों और सुझावों पर विचार किया था।

इसके बाद आयोग ने तीन दिनों के भीतर व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश दिया। बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा और अक्तूबर-नवंबर में किसी समय चुनाव कराए जाने की संभावना है। ऐसे में इन दिशा-निर्देशों का पालन बिहार चुनाव में होने की पूरी संभावना है।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान सामान्य दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग ने  ईवीएम/वीवीपैट के लिए जारी किया दिशा-निर्देश

Exit mobile version