Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में हवाई सेवा को हुआ 390 अरब डॉलर का नुकसान

हवाई यात्रा

हवाई यात्रा

नई दिल्‍ली। महामारी की वजह से हवाई सेवा को करीब 390 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। ये जानकारी अंतरराष्‍ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के हवाले से सामने आई है। इसका गठन शिकागो कंवेंशन 1944 के बाद हुआ था। ये संगठन पूरी दुनिया में हवाई सेवा का न सिर्फ पूरा लेखा-जोखा रखती है बल्कि इसकी नीतियों को भी तैयार करने में अहम भूमिका निभाती है। अन्तरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस पर सामने आई इस जानकारी में बताया गया है कि महामारी की वजह से विमान में यात्रियों की संख्‍या में करीब 51 फीसद तक की गिरावट आई है।

Ind vs Aus 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट

आईसीएओ के आंकड़े के मुताबिक विश्‍व के टॉप 15 एयरपोर्ट से जनवरी 2020 के दौरान करीब चार लाख उड़ानें भरी गईं। फरवरी में भारत की राजधानी नई दिल्‍ली से करीब 20831 विमानों ने 3154265 यात्रियों के साथ उड़ानें भरीं। वहीं मार्च में कुल उड़ान जहां 20753 थीं वहीं यात्रियों की संख्‍या 349881 थी। इसके बाद अप्रैल में उड़ान भरने वाले विमानों की कुल संख्‍या जहां 20163 थी, वहीं यात्रा करने वालों की संख्‍या 2996579 थी।

भारत में 5जी की समय पर लॉन्चिंग के लिए मिलकर काम करने की जरूरत : पीएम मोदी

आपको यहां पर बता दें कि दिसंबर 2019 के अंत में कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हो चुकी थी। जनवरी 2020 के अंत में दुनिया के कई देशों में इसका मार्च के माह में भारत समेत ज्‍यादातर देशों में इसके मामले सामने आ चुके थे। मार्च तक इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था।

Mount Everest : बढ़ गई दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्‍ट की ऊंचा

आईसीएओ के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2020 में टॉप 15 एयरपोर्ट से भरी जाने वाली उड़ानों में जहां करीब 3 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई थी वहीं यात्रियों की संख्‍या में भी लगभग इतनी ही तेजी देखने को मिली थी। लेकिन मई 2020 में जहां विमानों की उड़ानों में 15 फीसद से अधिक की कमी दर्ज की गई वहीं वहीं यात्रियों की संख्‍या में ये कमी करीब 49फीसद तक पहुंच गई थी। इसी तरह से अगस्‍त में उड़ानों की संख्‍या में 41 फीसद तो यात्रियों की संख्‍या में 57 फीसद तक की गई देखी गई थी।

Exit mobile version