नई दिल्ली| कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग ने एक झटके में ई-कॉमर्स (ऑनलाइन) कंपनियों को बड़ा बाजार दे दिया है। इस मौके का फायदा उठाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां अब बीमा बाजार में भी दस्तक दे दी हैं। फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएम ने बीमा पॉलिसी की बिक्री शुरू की है। डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने भी इस कारोबार में एंट्री मारी है। बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि इन कंपनियों के आने से परंपारगत बीमा बाजार और बीमा एजेंटों को बड़ा नुकसान होना तय है।
पीसीएस मेंस 2019 का परीक्षा कार्यक्रम कर दिया जारी
ऐसा इसलिए कि डिजिटल बीमा खरीद को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां उपभोक्ताओं की जरूरत देखकर बीमा कंपनियों संग मिलकर सस्ते प्रीमियम भुगतान वाले उत्पाद पेश कर रही हैं। वह ग्राहकों को प्रीमियम भुगतान का आसान विकल्प भी मुहैया करा रही हैं। फ्लिपकार्ट ने एगॉन लाइफ इंश्योरेंस से मिलकर जीवन बीमा और हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने कोरोना संकट को देखते हुए पांच लाख कवर का हेल्थ इंश्योरेंस कवर पेश किया है।
ई-कॉमर्स कंपनियां वाहन, चिकित्सा बीमा और जीवन बीमा सहित विभिन्न श्रेणी के बीमा उत्पादों की बिक्री एक ही जगह कर रही हैं। इसके अलावा ग्राहकों को दावा और पॉलिसी मैनेजमेंट सेवाएं भी आसानी से करवा रही हैं।
मोदी सरकार के अब एक और केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में डिजिटल बीमा बिक्री का कारोबार में तेज उछाल आ सकता है। ऐसा इसलिए कि बीमा कंपनियों को एजेंट के माध्यम से बीमा पॉलिसी की बिक्री करनी महंगी पड़ती है क्योंकि उसमें एजेंट का कमीशन और दूसरे खर्च शामिल होते हैं।