नई दिल्ली। ड्रैगन यानी चीन को कोरोना महामारी से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। चीन की इकोनॉमी में 45 सालों की सबसे अत्यधिक आर्थिक कमी देखी गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 18 जनवरी को जारी किए गए नए आंकडों के अनुसार से जानकारी मिली है कि चीन की इकोनॉमी में 2.3 प्रतिशत की ग्रोथ रेट दर्ज की गई है, यह ग्रोथ रेट चालिस सालों में सबसे कम है। सांख्यिकी ब्यूरो ने यह भी जानकारी दी है कि धीमी आर्थिक वृद्धि दर का कारण कोरोना रही है।
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली सिविल जज के लिए 256 पदों पर भर्ती
वर्ष 2020 की पहली 3 तिमाहियों में चीन की इकोनॉमी में सिर्फ 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2020 की पहली तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था में 6.8 फीसद की कमी दर्ज हुई थी। इसके बाद दूसरी तिमाही में 3.2 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 4.9 प्रतिशत की ग्रोथ चीनी इकोनॉमी में दर्ज हुई।