Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIM अहमदाबाद में कोरोना विस्फोट, छात्र एवं स्टाफ समेत 70 लोग संक्रमित

IIM Ahmedabad

IIM Ahmedabad

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

अब अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. मेहुल आचार्या ने इसकी पुष्टि की है।

पूर्व सांसद के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी सिर्फ लड़कियों के कॉलेज में जाते हैं…

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है। 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है।

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में टीकाकारण जारी है। अब तक 6 करोड़ से अधिक (कुल 6,11,13,354) कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,82,665 खुराकें दी गई हैं। देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Exit mobile version