Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 24 बच्चे संक्रमित

देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

प्रदेश में बीते दिनों सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में नए मरीज मिले थे, यहां नवोदय विद्यालय में बच्चे लगातार संक्रमित हो रहे हैं। बच्चों में संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम रायगढ़ जाएगी और मामले की जांच करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार कोविड नियंत्रण टीम के डॉ धमेंद्र गहवई समेत 5 लोगों की टीम रायगढ़ के नवोदय स्कूल जाएगी।

बताया जा रहा है कि स्कूल में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की उच्च स्तरीय जांच होगी। यहां संक्रमित हुए बच्चों नए ओमिक्रॉन वेरिए की जद में तो नहीं आ गए, इस बात की जांच के लिए उनका सेंपल भुवनेश्वर भेजा जाएगा।

Omicron के बढ़ते खतरे के बीच बड़ी राहत, देश को मिली 2 नई वैक्सीन

बता दें कि रायगढ़ नवोदय विद्यालय में अब तक 24 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि पूरे जिले में 96 एक्टिव मरीज हैं।

Exit mobile version