लखनऊ। यूपी के शहरों में ही नहीं, बल्कि गांवों में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखें तो गांवों में कंटेनमेंट जोन बढ़ने लगे हैं ।
राष्ट्रीय कुश्ती के कोच को द्रोणाचार्य नहीं मिलने पर सुजीत मान ने दिखाई नाराजगी
राज्य के पांच जिले अयोध्या,गोंडा,बाराबंकी, अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर के गांवों में तेजी से कंटेंमेंट जोन बढ़ गये हैं । शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन तो ज्यादा हैं ही गांवों में भी इसका प्रसार तेजी से हो रहा है। गांवों में पहले कोरोना प्रवासी मजदूरों के कारण फैला और अब अनलॉक के बाद दूरी का पालन नहीं किये जाने के कारण यह तेजी से बढ़ रहा है।
दिल्ली एक बार फिर आतंकी निशाने पर, भारत में घुसे 3 आतंकी
चूंकि गांवों में शहरों की तुलना में जांच कम हो रही है,इसलिये संक्रमण रूक नहीं रहा है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाराबंकी में कुल कंटेनमेंट जोन 325 हैं जिसमें 179 शहरी क्षेत्र में तो ग्रामीण क्षेत्र में 146 हैं। इसी तरह रायबरेली में कुल कंटेनमेंट जोन 120 हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 52 और शेष ग्रामीण क्षेत्र में हैं । सुल्तानपुर में कुल 158 कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें शहर में 77 और 81 ग्रामीण इलाके में हैं।