Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका से लौटे युवक में मिला कोरोना वायरस, एयरपोर्ट पर नहीं की गई थी जांच

Corona

corona

आगरा। आगरा में अमेरिका से लौटे एक युवक में कोरोना संक्रमण (Corona) मिला है। दयालबाग क्षेत्र के रहने वाले 34 वर्षीय युवक ने गले में खराश होने पर निजी लैब में जांच कराई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) युवक के घर पहुंची और आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना लिया।

युवक अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 30 दिसंबर को वह आगरा लौटा। गले में समस्या लगने पर युवक ने निजी लैब में कोरोना (Corona) की जांच कराई। रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल युवक के घर आरआरटी भेजी गई।

युवक से उसकी यात्रा की हिस्ट्री के साथ उसके संपर्क में आए लोगों के संबंध में जानकारी की गई। युवक का नमूना एसएन मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक के संपर्क में आने वालों की भी जांच की जाएगी। नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा।

होम आइसोलेट किया गया

निजी लैब में कोरोना की पुष्टि होने से युवक को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया है। युवक के दो घर हैं। एक घर में वह अकेला है, दूसरे घर में माता-पिता हैं। लक्षण दिखने पर युवक ने खुद को अलग कर लिया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को होम आइसोलेशन में ही रहने के लिए कहा है।

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 175 नए केस, रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत

एयरपोर्ट पर नहीं की गई जांच

अमेरिका से लौटे युवक की दिल्ली में एयरपोर्ट पर जांच नहीं की गई थी। वहां जांच की जाती तो स्थिति पहले स्पष्ट हो जाती। चीन से लौटे युवक की भी एयरपोर्ट पर जांच नहीं की गई थी।

नौ दिन में नहीं आ पाई जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट

चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया था। नौ दिन बीत चुके हैं, अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। इससे कोरोना के वैरिएंट का पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version