Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना: राजधानी में हर घंटे चार लोगों की मौत, वायरस का कहर जारी

कोरोना से मौत

खाद्य अधिकारी की कोरोना से मौत

राष्ट्रीय डेस्क.    राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का कहर लगातार बरकरार है. रविवार को मिले आकड़ों के अनुसार दिल्ली में हर घंटे चार लोगों की मौत हो रही है. कल दिल्ली में 95 लोगों ने वायरस की वजह से अपनी जान गवां दी. राजधानी में सिर्फ नवम्बर के महीने में अब तक 1,103 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के साथ ही दिल्ली में वायु प्रदुषण भी काफी खतारनाक स्तर पर पहुंच चुका है. जिससे कोरोना मरीजों के लिए दिक्कते और भी बढ़ गयी है.

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.10 करोड़ के पार, 41.48 लाख मरीज रोगमुक्त

पिछले 15 दिनों में दिल्ली में हर रोज औसतन 73.5 लोगों की मौत हो रही है. यानी हर घंटे तीन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बीते कुछ दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़कर हर रोज औसतन 90 मौतें हो गया. पिछले गुरुवार को दिल्ली में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, शनिवार को 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी.

दिल्ली में अब तक कोरोना से 7614 लोग मर चुके हैं. देश की राजधानी में मृत्यु दर 1.5 फीसदी है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च को सामने आया था. इसके बाद अप्रैल में हर रोज दो लोगों ने जान गंवाई. मई में 414 लोगों की मौत हो गई थी, यानी हर रोज 13.3 लोगों की मौत हुई थी.

जून में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई थी. अकेले जून में ही 2269 लोगों की मौत हो गई थी. यानी हर रोज 75.6 लोग अपनी जान गंवा रहे थे. जुलाई में मौत का आंकड़ा 39.3 प्रति दिन और अगस्त में 15.5 प्रति दिन हो गया था.

 

Exit mobile version