नयी दिल्ली। राजधानी में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर अपने वेग पर आ रहा है और पिछले 24 घंटों में 2737 नये मामले आये जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 922 पर पहुंच गई।
दिल्ली में कल दो माह के अंतराल के बाद वायरस के मामले ढाई हजार से अधिक आए थे।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को आए आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में 2737 नये मामले सामने आए। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1,82,306 पहुंच गई है ।
पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4500 हो गई है। इसी अवधि में 1528 कोरोना मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 1,60,114 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
बिपिन रावत बोले- भारतीय सेना चीन के साथ पाक से भी निपटने को तैयार
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 32 हजार से अधिक रिकार्ड 32,834 नमूनों की जांच हुई है। राजधानी में प्रति दस लाख पर 87,861 जांच हुई है तथा अब तक 16,69,352 जांच की जा चुकी है।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 1190 की छलांग लगाकर 17 हज़ार के पार 17,692 पर पहुंच गए हैं। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 38 और बढ़कर 922 पर पहुंच गई है।
CM योगी ने कश्मीर में कन्नौज के BSF जवान को दी श्रद्धांजलि
आज 1528 मरीज ही ठीक हुए। नये मामलों की तुलना में तंदरूस्त होने वालों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर कल के 88.31 प्रतिशत से घटकर 87.32 फीसदी रह गई।