Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का कहर : पुणे में 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

31 मार्च तक स्कूल बंद

31 मार्च तक स्कूल बंद

पुणे। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच पुणे प्रशासन ने रविवार को अहम कदम उठाया है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए पुणे में 14 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि लोगों को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ा दिया था। इस तरीके से अमरावती में अब आठ मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। सभी स्कूल, दुकानें और कॉलेजों को जिले में बंद कर दिया गया है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को ही इजाजत दी गई है।

खेसारी पर भड़के प्रदीप पांडे, कहा- सठिया गए हैं जो सुशांत का मज़ाक बना रहे हैं

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने बताया था कि दुकानों के खुलने और बंद होने में कोई भी रोक नहीं लगाई गई है। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए दुकानें खुली रह सकती हैं। रेस्त्रां-होटल्स की टाइमिंग में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पुणे में शनिवार को कोरोना के 1484 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह जिले में अब तक कोरोना के 408,000 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसमें से 386,000 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पुणे में अभी तक 8,105 लोगों की महामारी के चलते जान गई है।

Exit mobile version