Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना का बढ़ा कहर, 24 घंटे में आए 922 नए मामले

corona in up

corona in up

लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को नए मामलों की संख्या रविवार और सोमवार की तुलना में करीब दोगुना हो गई है। जहां रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन 500 के पास नए मरीज आ रहे थे, वहीं मंगलवार को यह संख्या एक हजार के पास पहुंच गई। इससे एक्टिव केसों की संख्या 3100 को पार कर गई है। इनमें दो हजार से ज्यादा मरीज पिछले दिनों में ही मिले हैं। शनिवार तक यूपी में एक्टिव केस करीब 1200 थे। इस तरह तीन दिन में एक्टिव केस की संख्या करीब तीन गुना हो गई है। प्रदेश के अस्पतालों में जीनोम सिक्वेंसिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। बिना स्क्रीनिंग के सार्वजनिक परिसर में अब प्रवेश नहीं हो सकेगा।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते कोविड वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों को 20 जनवरी से पूर्व शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग से वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाये इसके लिए सभी जिलाधिकारी प्लानिंग कर लें।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित कुमार के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। नए मामलों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 3173 हो गई है। अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,66,033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,36,00,940 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

अमित मोहन ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 12,89,19,556 को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और इनमें से 7,43,46,492 लोगों को दूसरी डोज लगी है, अब तक कुल 20,36,66,048 डोज दी गई है। कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 1,70,386 को पहली डोज दी गई।

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

Exit mobile version