Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में कोरोना हाॅटस्पाॅट और कन्टेनमेंट जोन में कमी आई, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ : सहगल

नवनीत सहगल navneet sehgal

नवनीत सहगल

उत्तर प्रदेश में हाॅटस्पाॅट और कन्टेनमेंट जोन में कमी के बीच कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर लखनऊ के छह स्थानों पर ड्राई रन के बाद आज से पूरे प्रदेश में यह रन चलाया जायेगा।

सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने आज शाम लोक भवन में संवाददताओं को बताया कि प्रदेश में कोरोना हाॅटस्पाॅट और कन्टेनमेंट जोन में कमी आई है ,लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने हर परिवार तक स्वयं पहुंचकर उनका हालचाल जान रही है। उन्होंने बताया कि 24 करोड़ की आबादी में से लगभग पौने 18 करोड़ से सम्पर्क करके उनका हालचाल जाना गया है, या उनका टेस्ट हुआ है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार प्रदेश के लगभग 80 प्रतिशत लोगों तक प्रदेश सरकार पहुंची है।

माह मेले में आने वालो को साथ लाना होगा कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट  

श्री सहगल ने बताया कि कोरोना के संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। युवाओं के लिए मिशन रोजगार चलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार में लगाने की एक मुहिम चला रही है। इसी क्रम में सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आयोगों, विभागों, निगमों, परिषदों को कहा गया है कि उनके यहां जितनी रिक्तियां हैं उनकों भरने के लिए प्रक्रिया शीघ्र की जाय।

उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मिशन रोजगार निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नवचयनित 1065 आयुर्वेद/होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये है। उन्होंने बताया कि चार साल में 04 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य को पूरा हो रहा है।

Exit mobile version