Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्राजील में कोरोना से 1.14 लाख लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार

ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 50,032 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 35 लाख को पार कर 35,82,362 हो गयी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 892 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,14,250 पहुंच गयी है।

इससे पहले ब्राजील में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 30,355 नये मामले सामने आये थे और कोविड-19 के कारण 1054 लोगों की मौत हुई थी।

मोहर्रम की पहली तारीख को शुरू हुआ अंगारों पर मातम

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमिताें की संख्या के मामले में ब्राजील (35.82 लाख) पहले से ही अमेरिका (56.64 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।

ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 28,392 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरियो और सीएरा में भी कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 27 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी में बीजेपी ने दी इस आयु के लोगों को वरीयता, इन बातों का रखा ख़ास ध्यान

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं।

Exit mobile version