नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 1200 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। इस दौरान एक मरीज की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए हैं। विभाग ने कहा कि इस अवधि में 25963 लोगों के टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 1204 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्रतिदिन न्यूनतम डेढ़ लाख कोरोना टेस्ट किये जाएं : सीएम योगी
नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 114 हो गई है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 4।64 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में 114 लोग कोविड से संक्रमित हैं।