देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 49,310 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा करीब 12.88 लाख पर पहुंच गया हालांकि इस दौरान राहत की बात यह रही कि एक दिन में सर्वाधिक 34,602 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 34,602 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 8,17,209 हो गयी। इस दौरान संक्रमण के रिकार्ड 49,310 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 12,87,945 हो गयी तथा 740 मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 30,601 हो गयी। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं।
Highest single-day spike of 49,310 cases and 740 deaths reported in India in the last 24 hours.
Total #COVID19 positive cases stand at 12,87,945 including 4,40,135 active cases, 8,17,209 cured/discharged/migrated & 30,601 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/veE2V1JgH9
— ANI (@ANI) July 24, 2020
विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9,895 नये मामले सामने आये और 298 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,47,502 और मृतकों की संख्या 12,854 है, वहीं 1,94,253 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,472 नये मामले सामने आये और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,92,964 और मृतकों का आंकड़ा 3,232 हो गया है। राज्य में 1,36,793 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।