कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश म्विन कोहराम मचा रखा है। देश में कोरोना से बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख से ज्यादा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 4 लाख 3 हजार 738 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा 4 हजार को पार कर गया है।
पिछले एक दिन में देश में कोरोना से 4 हजार 92 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इससे पहले शुक्रवार को पहली बार देश में 4 हजार 233 लोगों की जान गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
CM योगी आज एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे काशी, कोविड अस्पताल का करेंगे निरीक्षण
ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 86 हजार को पार कर गई है। देश में अब तक 2.22 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1.83 करोड़ है। पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले मरीजों के बाद देश में अबतक 2.42 लाख लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।
कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,53,336 हो गई है।
4 टैंकरों में ‘प्राणवायु’ लेकर ओड़ीशा से नागपुर पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 864 और रोगियों की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 75,277 हो गई है। इसके साथ ही आज 82,266 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिसके बाद ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या 43,47,592 हो गई है।