Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केजरीवाल बोले-एक हफ्ते के भीतर कोरोना की जांच दोगुनी की जाएगी

अरविंद केजरीवाल arvind kejriwal

अरविंद केजरीवाल

 

नई दिल्ली। दिल्ली में जल्द कोविड-19 की जांच दोगुनी बढ़ाकर 40,000 कर दी जाएगी, क्योंकि शहर में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि शहर में हर दिन फिलहाल 20,000 जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के सख्त पालन के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर हर किसी को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।

मोनालिसा ने ग्रीन साड़ी में ‘पहला नशा पहला खुमार’ गाने पर किया डांस

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 17 अगस्त के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले मामूली रूप से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में, दिल्ली में कोविड-19 के 1,693 नये मामले सामने आए हैं। साथ ही कहा कि सरकार के पास कुल 14,130 कोविड बिस्तर हैं। इनमें से 10,448 बिस्तर रिक्त हैं।

केजरीवाल ने कहा कि अब तक 3,700 मरीजों ने कोविड बिस्तर लिए हैं। इनमें से 2,900 दिल्लीवासी हैं और 800 अन्य राज्यों के लोग हैं। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई के बाद से दिल्ली में घर में पृथक रह रहे किसी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई है।

 

Exit mobile version