मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने निजी अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित आनंद ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार (42) कोरोना संक्रमित थे। श्री कुमार टीएमयू अस्पताल के निजी वार्ड में भर्ती थे और गुरुवार रात उन्होंने अस्पताल की छटी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गईं थीं। शव कब्जे में लेकर वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है,उनके छत से कूदने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
संदिग्ध आतंकी युसुफ की गतिविधियों की जानकारी न देने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित
इस बीच मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा.मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि रामगंगा विहार निवासी 42 वर्षीय राजेश कुमार का अस्पताल ने 21 अगस्त को कोरोना सैंपल लिया था। जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग ने श्री कुमार को 25 अगस्त को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में भर्ती करया दिया था। श्री कुमार छठी मंजिल में प्राइवेट वार्ड के 603 नंबर रुम में भर्ती थे। वो काफी तेजी से रिकवरी कर रहे थे। मामले की छानबीन की जा रही है।
श्री कुमार मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले थे और पिछले तीन वर्ष से मुरादाबाद प्रथमा बैंक में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 12 साल का एक बेटा और आठ साल की बेटी हैं। वह अपने परिवार के साथ रामगंगा विहार में किराए के मकान में रह रहे थे। श्री कुमार ने लगभग 15 दिन पहले ही बैंक में कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक थे। वहां से उनका तबादला मुरादाबाद मुख्य शाखा के लेखा विभाग में कर दिया गया था।