नई दिल्ली| पंजाबी मॉडल और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने 27 सितंबर को सोशल मीडिया पर बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। वह फार्म बिल के विरोध को लेकर किसानों की एक रैली में शामिल हुई थीं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हिमांशी खुराना होम क्वारंटाइन थीं और डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। अब खबर है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UNDP ने सोनू सूद को किया सम्मानित तो प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमांशी को तेज बुखार और ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांशी को 105 डिग्री बुखार था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के जरिए चंडीगढ़ से लुधियाना लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अभी वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
इससे पहले हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर कोरोना पॉजिटिव होने की बात बताई थी। उन्होंने लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। सभी सावधानियां बरतने के बाद ऐसा हुआ है। आप सभी जानते हैं कि मैं दो दिन पहले एक रैली में शामिल हुई थी। वह एरिया काफी भीड़ वाला था। मुझे शूट पर जाना था तो इससे पहले मैंने खुद का कोरोना टेस्ट कराने का सोचा। जो लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि वह भी खुद का कोरोना टेस्ट करा लें। आगे आने वाली रैली में सावधानियां बरतें। न भूलें कि हम महामारी से जूझ रहे हैं, इसलिए अपना ख्याल रखें।’