Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी के मुख्य फ्लीट का ड्राइवर हुआ कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

yogi fleet driver became Corona infected

yogi fleet driver became Corona infected

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री की मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक आखिरी वक्त में सीएम के फ्लीट का ड्राइवर बदला गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर हेलीपैड पर एंटीजेन टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया है।

वहीं ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद तत्काल रूप से पूरे हेलीपैड को सैनिटाइज किया गया। वहीं फ्लीट की पायलट गाड़ी का ड्राइवर और गाड़ी दोनों को बदल दिया गया है। ऐसे में सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का भी एंटीजन टेस्ट हुआ।

यूपी में 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे काम : योगी आदित्यनाथ

बता दें कि देश के अन्य राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है।

योगी सरकार के आदेश के बाद अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे। योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं. इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए।

Exit mobile version