Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2.75 लाख के पार, दिल्ली में 1.10 लाख पॉजिटिव

मुंबई/नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में 9 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 7975 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस के मरीजों के साथ ही राज्य में अब तक 2,75,640 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है। इसके अलावा इसी दौरान राज्य में 233 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,11,801 है।

सिद्धार्थनगर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, ​संक्रमितों की संख्या बढ़कर 329 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज भी हो रहा है। महाराष्ट्र में अब तक 1,52,613 कोरोना वायरस के मरीज रिकवर हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 55.37 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर 3.96 फीसदी है। राज्य में फिलहाल 7,08,373 लोग होम क्वारनटीन और 43,315 लोग संस्थागत क्वारनटीन हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस

देश की राजधानी में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1647 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 1,16,993 मामले सामने आ चुके हैं।

राजधानी में 41 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस के कारण अब तक 3487 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 95,699 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में 17,807 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं।

Exit mobile version