कानपुर| कोरोना संक्रमित छात्र भी पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा दे सकेंगे। उनके लिए परीक्षा केंद्र पर अलग से सारी व्यवस्था की जाएंगी। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी। यह परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होंगी।
आईआईटी कानपुर ने की थी कम्प्यूटर पर हिन्दी की शुरुआत, गूगल ने बनाया आसान
गौरतलब है कि हमीरपुर राठ के आठ छात्र कोरोना वायरस की चपेट में हैं। सेमेस्टर परीक्षा की घोषणा होने के बाद इन छात्रों ने साल खराब होने तर्क देते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। इस मुद्दे को प्राविधिक शिक्षा विभाग ने काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने प्रदेश भर के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में संक्रमित छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जारी किया पीजीएटी-2 का कार्यक्रम
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा में पॉजिटिव और ज्यादा टेम्परेचर वाले छात्रों को अलग-अलग कमरों में बैठाया जाएगा। हर संस्थान पर दो कमरे इसके लिए रिजर्व रखे जाएंगे। संक्रमित छात्रों से ही उनकी कॉपियों को सील कराया जाएगा। इसके बाद छात्र ही इन्हें एक पैकेट में डालकर बताए गए तरीके से सील करेगा।