हिमाचल प्रदेश में यहां दीन दयाल उपाध्याय(डीडीयू) अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक महिला ने मंगलवार-बुधबार की रात फंदा लगा कर खुदकशी कर ली।
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि चौपाल के चाडच गांव निवासी 54 वर्षीय महिला कमला के गत 18 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया था जहां वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी। महिला ने बीती मध्य रात्रि अस्पताल के बाहर बनी गैलरी में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।
यूपी : लड्डुओं के शहर संडीला में बनेगी ब्रिटेन की वेबली स्कॉट रिवाल्वर
बताया जा रहा है कि महिला की हालत लगभग सामान्य थी तथा उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी।
शुरुआती जांच में महिला के बेटे नरेंद्र ने अपने बयान में बताया कि उसकी माता गत चार साल से उच्च रक्तचाप की मरीज थी और सिर में दर्द भी रहता था। महिला का शिमला के आईजीएमसी अस्पताल से ईलाज चल रहा था।
बहराइच : शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में आठ पुलिसकर्मी निलंबित
बेटे ने कहा कि उसे इस घटना को लेकर किसी पर कोई भी शक नहीं है। इस बीच सरकार ने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं।