मनीला। फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,673 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,54,338 पर पहुंच गई।
फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 539 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,95,312 पर पहुंच गई तथा 73 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 6,603 पर पहुंच गया।
भारतीय जनता पार्टी अपना वादा पूरा करने वाली पार्टी है : शिवराज
देश की राजधानी मनीला में शनिवार को कोरोना के सर्वाधिक नये मामले दर्ज किये गए हैं। फिलीपींस में अब तक 40 लाख से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि कोरोना की वैक्सीन देश में जल्द से जल्द उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने फंड सुनिश्चित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। श्री दुतेर्ते ने कहा है कि देश में गरीबों को सबसे पहले वैक्सीन उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे पुलिस और सेना के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि चीन और रूस की ओर से विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन भी देश में उपलब्ध हो सकती है।