Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमण, लोगों को सरकार ने दिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश

यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमण

यूपी में बढ़ा कोरोना संक्रमण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार शाम को लोक भवन में संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 1,00,329 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 3,29,48,378 सैम्पल की जांच की गयी है।

कोयला और पशु तस्करी घोटाले में टीएमसी नेता विनय मिश्रा के भाई को ईडी ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 228 नये मामले आये हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 1,912 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इसके अतिरिक्त मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,314 क्षेत्रों में 5,12,847 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,19,835 घरों के 15,30,24,269 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि इस समय कई प्रांतों में संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आप लोग अपने हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोते/सेनेटाइज करते रहें व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

Exit mobile version