Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.06 करोड़ के पार, 3.51 लाख से अधिक की मौत

कोरोना

अमेरिका में कोरोना के 1,20,446 नए मामले

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 3.51 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.06 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,51,450 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,06,23,578 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 38,415 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 19,208 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 26,638 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीन बसों और ट्रकों पर आतंकवादी हमला, नौ लोगों की मौत

टेक्सास में इसके कारण 28,430 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 21,987 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 18,322, मिशीगन में 13,306, मैसाचुसेट्स में 12,502 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 16,230 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो और फ्लोरिडा प्रांत में ब्रिटेन में हाल में पाए गए कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है।

Exit mobile version