रियाद। सऊदी अरब में वैश्विक महामारी काेरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2504 नये मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख का आंकड़ा पार कर 2,50,920 हो गयी है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को टि्वटर पर यह जानकारी दी। ट्वीट के मुताबिक सऊदी अरब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 39 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2486 हो गयी है।
चीन में कोरोना संक्रामण के 24 घंटे के भीतर 22 नये मामले दर्ज
देश में अब तक कोरोना के 1,97,735 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
सऊदी अरब में अपने अन्य पड़ोसी खाड़ी देशों की अपेक्षा कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी अधिक है।