Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42.82 लाख के पार, 1.30 लाख से अधिक मौत

ब्राजीलिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 874 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,30,396 पहुंच गयी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 43,718 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 42,82,164 हो गयी है।

Ccorona Vaccine : रूस ने स्पूतनिक-5 की पहली खेप देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी

इससे पहले ब्राजील में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 40,557 नये मामले सामने आये थे और कोविड-19 के कारण 983 लोगों की मौत हुई थी।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमिताें की संख्या के मामले में ब्राजील (42.82 लाख) अमेरिका (64.40 लाख) और भारत (46.57 लाख) के बाद तीसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ही मौजूद है।

पति की मौत से दुखी युवती मॉल की तीसरी मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा…

ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 8,82,809 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 32,338 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरियो में कोरोना संक्रमण के 2,40,453 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 16,883 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

Exit mobile version