चेन्नई। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5890 नये मामले सामने आये जबकि 117 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक 83 लोगों की सरकारी अस्पतालों तथा 34 संक्रमितों की मौत निजी अस्पतालों में होने की रिपोर्टें हैं। इसी तरह संक्रमण के नये मामलों में 5862 स्थानीय हैं जबकि 28 मामले उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेशों अथवा अन्य राज्यों से यहां आये हैं।
सुशांत राजपूत में अब संजय राउत को दिखने लगा बेटा, बोले- परिवार को मिले न्याय
इनमें सर्वाधिक राजधानी चेन्नई से 1187 तथा तिरुवल्लुर से 495, चेंगलपट्टु से 437 और कांचिपुरम से 315 मामले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 3,26,245 पर पहुंच गया और मृतकों की संख्या 5514 हो गयी। अभी राज्य में 53,716 सक्रिय मामले हैं।
सोनू सूद लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 39 बच्चों को फिलीपींस से ला रहे भारत
पिछले 24 घंटों के दौरान 70,153 नमूनों की जांच की गयी है , जिसे मिलाकर अब तक 35,69,453 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसी अवधि में 5556 मरीज स्वस्थ हुए और इसके साथ ही 2,67,015 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।