तमिलनाडु में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा और पिछले 24 घंटों में 5791 नये मामले सामने आये हैं जबकि 80 और संक्रमितों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5,80,808 पर पहुंच गया और मृतकों की संख्या बढ़कर 9313 हो गयी है। मृतकों में 53 सरकारी तथा 27 निजी अस्पतालों से हैं।
यूपी विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने दो प्रत्याशी किए घोषित, इन पर लगाया है दांव
इसी अवधि में 5706 मरीज ठीक हुए हैं जिस मिलाकर अब तक 5,25,154 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटाें के दौरान 96,102 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी तथा अब तक इस तरह से 71,00,660 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 46,341 है।