देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने-बढ़ने के क्रम के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है तथा इनकी दर साढ़े तीन प्रतिशत से नीचे आ गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,382 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 99.32 लाख हो गये। इस दौरान 33,813 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 94.56 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.21 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 7818 कम होकर 3.32 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.34 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 387 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,096 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1023 घटकर 72,458 हो गए हैं। इस दौरान 70 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,339 हो गया है। वहीं अभी तक 17.66 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
केरल में पिछले 24 घंटों में 119 सक्रिय मामले बढ़े और 5066 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में सक्रिय मामले 57,909 और मृतकों की संख्या बढ़कर 2680 हो गयी है, वहीं अभी तक 6.16 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, मार गिराए दो सैनिक
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 767 कम होकर 14,480 रह गयी। इस दौरान 41 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,115 हो गयी है। दिल्ली में 5.85 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 420 घटकर 15,664 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,965 पर पहुंच गया है तथा अब तक पौने नौ लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले कम होकर 4660 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7064 लोगों की मौत हुई है और 8.64 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 536 घटकर 18,382 रह गये हैं तथा इस महामारी से 8103 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.41 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.34 करोड़ के पार, 16.34 लाख कालकवलित
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9951 रह गयी है तथा अभी तक 11,919 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.79 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 2724 रह गये हैं और 1815 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.19 लाख से अधिक हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7183 रह गए हैं और 1502 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.70 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 721 कम होकर 20,663 रह गये हैं और 9145 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.96 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 6502 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.49 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5117 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है, जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे से खरीद सके
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 12,516 रह गयी है तथा अब तक 2.09 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3425 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 1294 घटकर 17,637 रह गये हैं और 2.39 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3135 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 12,881 रह गये हैं तथा 4193 लोगों की मौत हुई है और 2.12 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 5170 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1329 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.36 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2751, राजस्थान में 2568, जम्मू-कश्मीर में 1812, उत्तराखंड में 1372, असम में 1004, झारखंड में 1001, हिमाचल प्रदेश में 836, गोवा में 710, पुड्डुचेरी में 620, त्रिपुरा में 378, मणिपुर में 327, चंडीगढ़ में 304, मेघालय में 131, लद्दाख में 123, सिक्किम में 119, नागालैंड में 69, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।