चीन में सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के छह नए बाहरी मामले दर्ज किये गए हैं जिसके बाद देश में बाहरी मामलों की संख्या बढ़कर 2748 पर पहुंच गई हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इन नए बाहरी मामलों में से तीन ग्वांगडोंग जबकि एक-एक टियांजिन,शंघाई और युनान में दर्ज किये गए हैं।
लखनऊ : ऐशबाग की रामलीला पर लगा कोरोना का ग्रहण, इस बार नहीं होगा मंचन
आयोग के अनुसार अबतक पाए गए बाहरी मामलों में से 2,582 लोग पूरी तरह ठीक हो गए है तथा 166 लोगों को अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा हैं और किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई हैं।