Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की कोरोना जांच पॉजिटिव

delhi capitals

दिल्ली कैपिटल्स स्टाफ

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) 19 सितंबर से यूएई में होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन फ्रेंचाइजियों के बीच अब कोरोना वायरस अपना असर दिखा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को पुष्टि की है कि उनके सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है।

एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, “फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट फीजियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तय मानकों के अनुसार वह अब क्वारंटाइन में चले गए हैं। दुबई पहुंचने पर शुरुआती दो टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन तीसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।”

दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंबे इंतजार के बाद 6 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा।

15 दिसंबर से प्रस्तावित रेलवे की लंबित परीक्षाएं कराएंगी अलग-अलग एजेंसियां

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से, जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा।

Exit mobile version