Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना हर 15 सेकेंड में ले रहा है एक जान, दुनिया में अब तक 7 लाख से ज्यादा मरे

कोरोना हर 15 सेकेंड में ले रहा है एक जान

कोरोना हर 15 सेकेंड में ले रहा है एक जान

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सात लाख पार कर गया है। इस हिसाब से हर 15 सेकेंड में एक मरीज की मौत हो रही है। सर्वाधिक मौतें अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको में हुई हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्ते से तुलना करें तो हर 24 घंटे में औसतन 5900 व्यक्ति कोरोना के कारण दम तोड़ रहे हैं।

यह हर घंटे के हिसाब से 247 मौतें और हर सेकेंड में 15 मौतों की भयावह कहानी बयां करती है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी कह रहे हैं कि महामारी नियंत्रण में है। जबकि अमेरिका में एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ब्राजील में 96 हजार और मैक्सिको में 49 हजार के करीब मौत हो चुकी हैं।

भारत में 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने बीते मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि यह सच है कि लोग मर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम वह नहीं कर रहे हैं, जो हम कर सकते हैं। यह उतने नियंत्रण में है, जितना हम कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि लैटिन अमेरिका महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है, जहां दस करोड़ से ज्यादा लोग मलिन बस्तियों में रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया, जापान, हांगकांग, बोलिविया जैसे देशों में भी संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से एक दिन में सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में कुल 51706 लोग ठीक हो गए। इससे बुधवार को संक्रमण से ठीक होने की दर 67.19 प्रतिशत हो गयी और मृत्यु दर गिरकर 2.09 प्रतिशत हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में 12,82,215 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और संक्रमण के मौजूदा मामले से दोगुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वर्तमान में 5,86,244 संक्रमित मरीज हैं। यह कोविड-19 के कुल मामलों का 30.72 प्रतिशत है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ज्यादा जांच, संक्रमित के संपर्क का तेजी से पता लगाने और उपचार को लेकर केंद्र की नीति की बदौलत स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।

देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 19.08 लाख हो गई है। सुबह आठ बजे तक ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 857 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,795 हो गई है।

Exit mobile version