Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना बना रहा है रिकॉर्ड, 24 घंटे में 5375 नए मामलों के साथ 70 मौत

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव 17 people corona positive in delhi BJP office

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए मामलों में फिलहाल तेजी अभी भी बरकरार है। प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में 70 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 5375 मामले दर्ज हुए हैं। 24 घंटे में 4638 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 48 हजार 294 हो गई है। वहीं 70 मौतों के साथ यूपी में अबतक कुल 2867 लोगों मौत हो चुकी है।

जरीन खान बोलीं – अब खत्म हो गयी सारी सेविंग्स, अब शूटिंग का है इंतजार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 41 लाक 84 हजार 690 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 1 लाख 72 हजार 334 लोग पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 1 लाख 21 हजार 090 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों के मध्य मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत है, जो देश के औसत 1.9 प्रतिशत एवं अन्य बड़े राज्यों से कम है। प्रति दस लाख जनसंख्या पर संक्रमण व प्रति दस लाख जनसंख्या पर मृत्यु के मामले में भी प्रदेश, देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

Exit mobile version