भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से कोरोना की बीमारी नहीं छिपाने की अपील करते हुए आज कहा कि यह बीमारी छिपाने से और भी गंभीर हो जाती है।
श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ‘लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद भी बीमारी छिपाने की बात सामने आ रही है। यह उचित नहीं है। कोरोना तभी ज्यादा गंभीर है, जब हम उसे छुपाते हैं।’
लोगों में #coronavirus के लक्षण सामने आने के बाद भी बीमारी छिपाने की बात सामने आ रही है। यह उचित नहीं है। कोरोना तभी ज्यादा गम्भीर है जब हम उसे छुपाते हैं।#COVID__19 @BJP4MP @healthminmp pic.twitter.com/uwBHAWqXL8
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 11, 2020
सुपुर्द-ए-खाक हुए मशहूर शायर राहत इंदौरी, PPE किट में अदा की गई नमाज-ए- जनाजा
गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में बृजवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाने वाले श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी की सभी को बधाई आपके और आपके परिजनों पर हमेशा देवकीनंदन की कृपा बनी रहे।