Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में 39 हजार से अधिक नए मामले

Corona

corona

देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 39 हजार 070 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 491 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 43 हजार 910 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत रही है।

रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक चार लाख, 27 हजार, 862 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या चार लाख, 06 हजार, 822 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 10 लाख, 99 हजार, 771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सीएम योगी और जेपी नड्डा का आज आगरा दौरा, BJP कार्यकर्ताओं संग करेंगे संवाद

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 50.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Exit mobile version