भोजपुरी स्टार और संगीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) का निधन हो गया है। बता दे कि वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। बता दे उनका गोरखपुर में इलाज चल रहा था। जिसके बाद ही गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि श्याम देहाती के लिखे गीत उनके हमेशा हमारे बीच होने का एहसास दिलाते रहेंगे।
साल 2007 में फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से बतौर गीतकार भोजपुरी फिल्म जगत में डेब्यू करने वाले श्याम देहाती के पास इस फिल्म के हिट होने के बाद काम का अंबार लग गया था। दर्जनों फिल्मों में गीत लिखने के बाद उन्होंने फिल्मों में संगीत देने का भी काम किया। और तीन साल पहले वह फिल्म ‘रानी दिलबर जानी’ से हीरो भी बन गए थे।
मंदिर से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत
फिल्म ‘रानी दिलबर जानी’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की आठ बड़ी नायिकाओं ने एक साथ काम किया था जिसमें शामिल रहीं, रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, मोनालिसा, अंजना सिंह, अर्चना सिंह, सीमासिंह व आम्रपाली दुबे। श्याम देहाती को उम्मीद थी कि इस फिल्म से वह भी भोजपुरी के दूसरे गायकों व गीतकारों की तरह बड़ा नाम बन जाएंगे और उनकी किस्मत पलट जाएगी। पर ऐसा हो नहीं सका।