Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बलिया में कोरोना ने ली महिला की जान, 175 नए संक्रमित मरीज मिले

compensation on corona death

compensation on corona death

बलिया जिले में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को कोरोना के 175 नए संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं एक महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया है।

जिले में कोरोना कि स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार को जहां 102 मामले सामने आए थे। वहीं, अगले ही दिन यानी रविवार को कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या पौने दो सौ हो गई।

भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त भूमि पर बनेगा 50 बेड का सरकारी अस्पताल

सीएमओ डा. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सोहांव ब्लाक के फिरोजपुर गांव की 75 वर्षीया महिला ऊषा पाल पत्नी स्व. राजदेव पाल की मौत शनिवार शाम को बीएचयू में हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 685 हो गई है। इसमें 280 घरेलू एकांतवास में हैं।

यूपी में कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 15,353 नये मामले

एल वन अस्पताल बसंतपुर में 37 मरीज भर्ती हैं। कहा कि जिले में आज 3171 सैम्पल की टेस्टिंग की गई थी। कहा कि कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले क्षेत्रों में कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version