Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक माह की ‘गुड़िया’ के आगे हारा कोरोना, डॉक्टरों ने बताया चमत्कार

baby

baby

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक के बाद देश में संक्रमण और मौत के आंकड़ों में खासा इजाफा देखा गया। युवा हो या बुजुर्ग महामारी की इस जंग में कई स्वस्थ लोगों ने भी हथियार डाल दिए।

कोरोना संक्रमण ने सभी को समान रूप से प्रभावित किया। इसी बीच खबर है कि ओडिशा के भुवनेश्वर में एक माह की बच्ची ने 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोविड-19 को मात दी है। डॉक्टर्स ने भी इस रिकवरी को एक चमत्कार की तरह बताया है।

यूपी सहित चार राज्यों के साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे डॉ. हर्षवर्धन

ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने शुक्रवार को डॉक्टर अरिजीत मोहापात्रा के हवाले से जानकरी दी कि भुवनेश्वर में एक महीने की गुड़िया कोरोना संक्रमण से उबर चुकी है।

खबर के अनुसार, ‘एक महीने की गुड़िया, जो कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। वह 10 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद भुवनेश्वर के अस्पताल में पूरी तरह स्वस्थ हो गई है।’ डॉक्टर मोहापात्रा ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Exit mobile version