Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना ने लगाई कैप्टन अमरिंदर की सुऱक्षा में सेंध, 14 सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में तैनात 14 CRPF जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

चंडीगढ़ सीएम के आवास में तैनात ये सुरक्षा कर्मी चंडीगढ़ की ऑफिशयल रिहायश पर तैनात हैं।  मुख्यमंत्री दफ़्तर के मुताबिक कैप्टन सिसवां फॉर्महाउस में रहते हैं। सभी सुरक्षाकर्मी के संक्रमित आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर इलाज शुरू हो चुका है।

इनके जिम्मे है करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक राम मंदिर, जानिए इन सारथियों का परिचय

उधर, जालंधर में आज तीन मरीजों की माैैत हो गई और कुल 96 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोपहर को 53 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जब दोपहर बाद 43 और मरीज पाजिटिव आऩे का पता चला है। सेहत विभाग  के अनुसार दाे मरीजों की मौत निजी अस्पताल व एक की अमृतसर के अस्पताल में हुई है।

इसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 69 व मरीजों का आंकड़ा 2666 तक पहुंच गया है। बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में पंजाब पुलिस के आठ मुलाजिम भी शामिल है।

इसके अलावा पॉजिटिव मरीज राजा गार्डन, बस्ती नौ, भार्गव कैंप, सराय खास, आबादपुरा, तारापुरी, माडल टाउन, कोट बहादुर खां, करतारपुर, जमशेर खास आदि इलाकों के हैं।  इसी प्रकार जिला बरनाला में आज कोरोना वायरस के 33 नए मरीज रिपोर्ट किए गए।

Exit mobile version