जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में कोरोना संक्रमण के यूके स्ट्रेन के तीन संक्रमित मिले है। सूत्रों के अनुसार ये सभी गत 18 दिसम्बर को ब्रिटेन से भारत लौटे थे तथा गत 28 दिसम्बर को कोरोना पाॅजिटिव पाए गये थे। इसके बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारी सक्रिय हए थे।
नेपाल से लाई जा रही सवा दो करोड़ की चरस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
तीनों संक्रमितों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। चिकित्सा विभाग ने नए स्ट्रेन की जांच के लिए तीनों के सैंपल पूणे भेजे गए थे जिसकी आज आई रिपोर्ट में तीनों लोगों में कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया। इनमें पति .पत्नी एवं बच्चा शामिल है।
181.150 ग्राम कोकीन के साथ एक गिरफ्तार
गौरतलब है कि गत 18 दिसम्बर को 23 यात्री ब्रिटेन से लौटे थे जिनमें से 12 लोग श्रीगंगानगर के थे और इनमें भी पांच व्यक्ति सादुलशहर के रहने वाले थे।