Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नही थम रहा कोरोना का प्रकोप, महाराष्ट्र दिल्ली के बाद अब केरल में दिखा

नही थम रहा कोरोना का प्रकोप, महाराष्ट्र दिल्ली के बाद अब केरल में दिखा

नही थम रहा कोरोना का प्रकोप, महाराष्ट्र दिल्ली के बाद अब केरल में दिखा

पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामले 619 मामले बढ़कर 28206 हो गये तथा 2173 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 02 हजार 359हो गया है जबकि 10 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4668 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1335 बढ़कर 13982 को पर आ गये हैं। यहां अब तक 11,081 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 651351 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 2138 और सक्रिय मामले बढ़कर 38450 पहुंच गये हैं। राज्य में 326277 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 36 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 4319 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2478 और बढ़कर 39111 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,625 हो गया है तथा अब तक 963419 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और ये अभी भी 25314 हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 219063 हो गई है जबकि 7083 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21958 हो गयी है तथा अभी तक 12778 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 865071 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में 966 सक्रिय मामले बढ़कर 21335 हो गये हैं तथा अब तक 281476 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4040 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 837 और बढ़कर 15135 हो गये हैं तथा अब तक 4566 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 298737 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में 787 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 12574 हो गई है। इस बीमारी से 3191 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 282368 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

राम सेतु के सेट पर कोरोना का हमला, 45 जूनियर आर्टिस्ट्स पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 10153 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10344 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 573118 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 8746 हो गये हैं और 1723 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 302768 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10300 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 890137पहुंच गयी है जबकि 7239 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 3242 और बढ़कर 19738 हो गये हैं। इस महामारी से 8881 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 601440 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में 618 मामले बढ़कर सक्रिय मामलों की संख्या 3561 पर आ गयी है। राज्य में कोरोना वायरस से 1583 लोगों की मौत हुई है जबकि 263233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2829, जम्मू-कश्मीर में 2005, ओडिशा में 1922, उत्तराखंड में 1727, असम में 1109, झारखंड में 1130, हिमाचल प्रदेश में 1070, गोवा में 835, पुड्डुचेरी में 684, त्रिपुरा में 392, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 383, मेघालय में 150, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Exit mobile version