वैश्विक महामारी कोरोना की आपदा में भी मानवता को ताक पर रखकर पैसा कमाने के चक्कर ने आज एक महिला को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया। मामला कानपुर के हॉस्पिटल कृष्णा जुड़ा हुआ है। यहां लगातार तीसरे दिन मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर लूटने का आरोप लगाया।
रविवार को हद तो तब हो गई जब एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद शव देने से पहले पत्नी के हाथों लाखों का बिल थमा दिया गया। पति के वियोग से पीड़ित पत्नी ने लाखों का बिल देखकर जान देना ही बेहतर समझा और आत्महत्या कर ली। कानपुर में इसकी चर्चा चारों तरफ है, लेकिन अस्पताल प्रशासन पर कोई खास असर नहीं पड़ता दिख रहा है।
इतनी बड़ी घटना हो के बाद भी जिले के मुख्य चिकिस्साधिकारी का फोन न उठाने का क्रम बरकरार है। शिकायत किए जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से हॉस्पिटल के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। सवाल है कि अगर मरीजों के तीमारदार आरोप लगा रहे हैं तो उनकी कोई सुनवाई क्यों नहीं हो रही है। इसलिए लोग कर रहे हैं कि उच्च स्तर पर संरक्षण मिलने से ही हॉस्पिटल लूट कर रहा है।
केंद्र सरकार का अहम फैसला, अब सिर्फ हेल्थ सेक्टर के लिए होगा ऑक्सीजन का उपयोग
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया। ये अस्पताल मनमाना पैसा न वसूलें, इसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। लेकिन टाटमिल स्थित कृष्णा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मनमानी पर कोई नियंत्रण नहीं है। लगातार तीसरे दिन भी मरीजों के तीमारदारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर सिर्फ लूट मचा रखी है।
यही नहीं रविवार को चकेरी थाना क्षेत्र निवासी कोरोना पॉजिटिव कीर्ति त्रिवेदी की मौत पर पत्नी अंजली त्रिवेदी ने आत्महत्या भी कर ली। परिजनों के मुताबिक कीर्ति की मौत डाक्टरों की मनमानी के चलते हुई है। बताया गया कि कीर्ति को आक्सीजन की कमी थी, पर डाक्टरों ने आक्सीजन नहीं लगाया। जब मरीज की हालत अधिक खराब हो गई तो दो दिनों तक वेंटीलेटर पर रखा और आज मौत की पुष्टि कर दी।
कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का खर्च सरकार वहन करेगी : योगी
पति की मौत के बाद अस्पताल से मिले लाखों के बिल को देख पत्नी अंजली बदहवास हो गई और आहत होकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये।
चकेरी थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि पति की मौत से परेशान होकर पत्नी ने आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।