Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोमतीनगर के मेयो अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत, 3 दिन में 3 लाख का बिल ,जमकर हंगामा

मेयो अस्पताल में 3 दिन में 3 लाख का बिल 3 lakh bill in 3 days in mayo hospital

मेयो अस्पताल में 3 दिन में 3 लाख का बिल

लखनऊ। गोमतीनगर के मेयो अस्पताल में गुरुवार को कोविड-19 मरीज की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन परिजनों को 3 दिन में बनाया 3 लाख का बिल थमा दिया। 45 वर्षीय रमेश कुमार सिंह की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि बगैर 3 लाख रुपये बिल भुगतान के डेडबॉडी नहीं दे रहे थे।

हमें लोकल प्रोडक्ट्स के लिए और ज्यादा वोकल होना है-मोदी, पीएम ने नीतीश कुमार की सराहना की

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीज की इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मरीज के परिजनों ने बताया लोकबंधु अस्पताल से एल 2 से एल 3 के लिए किया गया था। परिजनों का आरोप है कि एल 3 की बजाए एल 2 में ही मेयो अस्पताल के डॉक्टर इलाज कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं।

कंगना रनौत के सपोर्ट में बोलीं श्वेता- एक महिला की इज्जत मिट्टी में मिलाना भी तो गलत है

परिजनों ने जिलाधिकारी लखनऊ पर लगाए गम्भीर आरोप

परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन के आगे जिलाधिकारी लखनऊ के नतमस्तक होने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे एसीएम 4 पर हॉस्पिटल के मुताबिक बोलने का आरोप है। मृतक के परिजन ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि एसीएम के दखल के बाद 3 लाख के बिल में महज 70 हजार कम कर हॉस्पिटल प्रशासन ने 2 लाख 29 हजार का बिल पकड़ाया जबकि सीएमओ ने 20 हजार रुपए प्रतिदिन के ट्रीटमेंट खर्च की बात कही थी।

Exit mobile version