Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Omicron की आहट के बीच यूपी में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज

corona in Uttar Pradesh

corona in Uttar Pradesh

देश में कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रोन की आहट के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में शनिवार को एक लाख 88 हजार 560 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले आये हैं। पिछले 24 घंटे में 16 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 196 एक्टिव मामले हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 11,35,199 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज करोड़ 19 लाख 30 हजार 385 तथा दूसरी डोज छह करोड़ 36 लाख 96 हजार 214 लगायी गयी हैं। अब तक कुल 18 करोड़ 56 लाख 26 हजार 599 डोज दी जा चुकी है।

देश का अन्नदाता बनेगा ऊर्जादाता : नितिन गडकरी

उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Exit mobile version