Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक में कोरोना मरीजों की संख्या 2.71 लाख पार, अब तक 5787 की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,487 नए मामले सामने आए है। शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 271,886 हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से अब तक 236,596 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सिंध में 116,800, पंजाब में 91,691, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,071, इस्लामाबाद में 14,821, बलूचिस्तान में 11,550, पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,012 और गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,942 मामले सामने आए।

यूपी के शॉपिंग मॉल में अब ब्रांडेड शराब-बीयर की होगी बिक्री

देश में पिछले 24 घंटों में 1,487 नए मरीज सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 271,886 पर पहुंच गई, जबकि 24 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,787 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि 1,294 मरीजों की हालत गंभीर है।

कोरोना वायरस के 29,503 मरीजों का घर या विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,844,926 नमूनों की जांच की है जिनमें से 23,630 नमूनों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।

Exit mobile version