Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81.88 प्रतिशत पहुंचा

यूपी में 16 जनवरी को Amit mohan prasad,

यूपी में 16 जनवरी को

लखनऊ। यूपी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5234 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि एक बार फिर नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही है।

बता दें कि आज कुल 6506 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। वहीं कोरोना महामारी की चपेट में आकर राज्य के 5299 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को दी।

डोनाल्ड ट्रंप ने दी दुश्मनों को चेतवानी, बोले- मेरे पास हैं सबसे शक्तिशाली हथियार

उन्होंने कहा कि 5234 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 69 हजार 686 हो गई है। इसमें से इलाज के बाद कुल 3 लाख 02 हजार 689 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिर्फ आज ही 6506 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 81.88 प्रतिशत है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए ज्यादा टेस्टिंग बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को कुल 1 लाख 65 हजार 565 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 89 लाख 92 हजार 424 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

एक्टर सलमान खान की लीगल टीम ने जारी किया स्टेटमेंट, कही ये बातें

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना के 61 हजार 698 सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक लोग यानी 31 हजार 791 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। बाकी के लोगों का कोविड अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल और सेमी पेड एल-2 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

 

 

Exit mobile version