Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, डराने लगे है आंकड़े

corona

corona

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की अचानक तेज हुई रफ्तार डराने लगी है। लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना वायरस (Corona Virus)  से संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 4270 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले के आंकड़ों देखें तो कोरोना के नए मामलों में करीब आठ फीसदी की उछाल आई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ताजा आंकड़ों में एक दिन पहले की तुलना में 7.8 फीसदी उछाल आया है। देश में अब कोरोना (Corona) के 24052 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 15 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वाले संक्रमितों की तादाद 5 लाख 24 हजार 692 पहुंच गई है। कोरोना के कुल मामले भी बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार 817 पहुंच गए हैं।

हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए वरदान है जामुन के बीज

राहत की बात ये है कि कोरोना का रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार बना हुआ है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 2619 संक्रमित स्वस्थ हुए। अब तक 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 73 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Exit mobile version